RTO की नयी ट्रैफिक रूल्स जान लिजिए , नहीं तो कटेगा चालान New Traffic Rule
ट्रैफिक चालान से बचने के लिए हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्यूशन कार्ड, गाड़ी के कागजात सहित सारी जरूरी चीजें साथ रखते हैं, इन सबके बावजूद एक शख्स का इस वजह से चालान काट दिया गया, क्योंकि उसकी गाड़ी में पेट्रोल कम था। जी हां आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन केरल में एक व्यक्ति को हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने एक चालान थमा दिया, जिसमें बताया गया था कि वह पर्याप्त ईंधन के बिना अपनी मोटरसाइकिल चला रहा था।
बेसिल स्याम नाम के इस शख्स ने केरल ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजे गए ई-चालान की तस्वीर को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया है और देखते ही देखते यह वायरल भी हाे चुकी है।
जानकारी के लिए बता दें कि चालान की यह रसीद इंटरनेट पर खूब चर्चा में है, दरअसल यह मामला केरल का है, जहां एक शख्स का इसलिए चालान किया गया कि वह पर्याप्त ईंधन के बिना मोटरसाइकिल चला रहा था, इसका मतलब साफ है कि यह बंदा कम ईंधन के साथ बाइक लेकर सड़क पर निकला था। यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है कि कम ईंधन के लिए कैसे किसी का चालान किया जा सकता है।
New traffic rules अब BIKE टैंक में कम पेट्रोल होने पर भी कटेगा चालान, जान लीजिए कितने का जुर्माना लगेगा
New Traffic Rule

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल के बेसिल स्याम बाइक से ऑफिस जा रहे थे, इसके साथ ही देर होने की वजह से उन्होंने समय बचाने के लिए वह अपनी बाइक वन वे पर लेकर चले गए और गलत दिशा में चलने लगे, उन्हें ऐसा करता देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक लिया और यातायात नियम का उल्लंघन करने के लिए 250 रुपये का चालान कर दिया। हालांकि ऑफिस पहुंचने के बाद स्याम का ध्यान इस बात पर गया कि उनका चालान वन-वे पर बाइक चलाने के लिए नहीं, बल्कि कम पेट्रोल के साथ वाहन चलाने के लिए किया गया है. फिर क्या था उन्होंने फेसबुक पर चालान की तस्वीर शेयर कर दी और मामला वायरल हो गया।
Related Posts

आधे घंटे तक तड़पता रहा कुत्ता, अजगर पूरा निगल गया dog agonizing for half an hour

हिन्दू-मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिसाल | गोरखपुर मुस्लिम कारीगर कांवड़ यात्रियों के लिए पोशाक तैयार कर रहे हैं। Hindu Muslim unity gorakhpur uttar pradesh
